रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, पर्यावरण प्रकोष्ट एवं नमामि गंगे समिति के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम हर घर तिरंगा समिति की संयोजक डॉ लीना पुंडीर के संचालन में तिरंगा कैनवास लगाया गया जिस पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न भाषाओं में जय हिंद और हर घर तिरंगा लिखा गया।
इसके बाद पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ सोनिया द्वारा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर संगोष्ठी का संचालन करते हुए भारत विभाजन की विभिन्न आधारभूत घटनाओं पर प्रकाश डाला गया।
उन्होंने कहा कि भारतवासियों को स्वतंत्रता का जश्न मनाने से एक दिन पहले विभाजन की त्रासदी का भी सामना करना पड़ा। उनके द्वारा माउंटबेटन योजना से लेकर इंडिया विंस फ्रीडम पर भी जानकारी प्रदान की गई। डॉ मनोज कुमार ने हिंदू मुस्लिम को भारत की दो सुंदर आंखें बताते हुए विभाजन दिवस को काला दिवस बताया।
डॉ अमित कुमार ने स्वतंत्रता अधिनियम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित जानकारी साझा की। अंत में प्राचार्य ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए गुलामी से स्वतंत्रता तक के सफर से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर चर्चा की तथा वर्तमान भारतीय स्थिति से भी अवगत कराया।
तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक डॉ ओम प्रकाश एवं नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ सुबोध कुमार के संचालन में छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv