गंगा असनोड़ा
श्रीनगर (गढ़वाल) की बेहतरीन आर्म रेसलर आकृति कंडारी ने मुंबई में आयोजित एशियन आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
16 वर्षीय आकृति बीते ढाई वर्षों से आर्म रेसलिंग में अपने जलवे दिखा रही हैं। पौड़ी जिले में प्रांतीय उद्योग संघ के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी तथा बामसू रुद्रप्रयाग की ग्राम प्रधान सुधा कंडारी की बेटी आकृति के साथ ही बेटा आर्यन कंडारी भी प्रतिभावान आर्म रेसलर हैं। आकृति अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर ही आर्म रेसलिंग में उतरी।
श्रीनगर गढ़वाल के प्रतिष्ठित विद्यालय रेनबो पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति ढाई वर्ष पूर्व अपने पहले प्रदर्शन में ही स्वर्ण पदक लेने में कामयाब रही।
फाइनल मुकाबला किर्गिस्तान की रुबिया और आकृति के बीच हुआ। पूर्व में नॉर्थ जोन में भी आकृति स्वर्ण पदक पा चुकी हैं। एशियन गेम्स में भारत के लिए रजत पदक पाकर एक बार फिर उन्होंने साबित किया है कि वो लंबी रेस लेने वाली हैं।
आकृति को इस शानदार सफलता के लिए रीजनल रिपोर्टर परिवार बधाई देता है।