विकासखंड नारायणबगड़ के दूरस्त क्षेत्र खेतौली खाल में 23 नवंबर से 26 नवंबर, 2024 तक आयोजित प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह नेगी शौर्य महोत्सव 25 नवंबर, 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा नवंबर, 2024 को प्रतिभाग किया गया।
शौर्य महोत्सव में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार चमोली द्वारा महोत्सव में उपस्थित आम जन मानस को विधिक जानकारियों प्रदान की गई। जिसमें महिलाओं के अधिकार, पॉश एक्ट, बच्चों के अधिकार, वरिष्ठ नागरिक आदि कानूनों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर चमोली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार, भरत सिंह रावत, अध्यक्ष बार एसोसियन गोपेश्वर उपस्थित रहे।














आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के तृतीय चरण की अभिमुखीकरण कार्यशाला प्रारंभ - रीजनल रिपोर्टर
[…] खेतौली खाल में 23 से 26 नवम्बर तक शौर्य मह… https://regionalreporter.in/organizing-shaurya-festival-in-khetauli-khal/ https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=BzA-drEQwgowCBVV Share this… […]