ट्रकों की हड़ताल का पड़ा असर अधिकतर सब्ज़ियों की दुकानें बंद

ट्रक संचालकों की हड़ताल के चलते शनिवार को चौथे दिन भी गौचर में फल व सब्जियों के वाहन नहीं पहुंचे इसके अलावा बाजार में क ई-दैनिक उपभोग कि वस्तुओं की किल्लत होने लगी है।

यही हाल पूरे जनपद चमोली का है। फल सब्जियों के ट्रक नहीं आने परेशान व्यापारियों की अधिकतर दुकानें बंद है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व आम लोगों का कहना है कि जल्दी ही ट्रक संचालकों की हड़ताल खत्म नहीं होती है। तो उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

https://regionalreporter.in/ima-passing-out-parade/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=zHaZt8buhQpZIwsW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: