रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चमोली में स्कूल परिसर में घुसा भालू

कक्षा छह के छात्र को उठाकर ले गया

शिक्षकों और बच्चों की सूझबूझ से बची मासूम की जान, इलाके में दहशत का माहौल

उत्तराखंड के चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।

जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में उस समय अफरातफरी मच गई,

जब अचानक एक भालू स्कूल परिसर में घुस आया

और कक्षा छह के छात्र आरव को उठाकर झाड़ियों की ओर ले गया।

भय से सहमे बच्चे, दरवाजा तोड़ने की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भालू के स्कूल में घुसते ही बच्चे दहशत में आकर कक्षाओं में छिप गए।

बताया जा रहा है कि भालू ने एक कक्षा का दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की।

इसी दौरान उसने छात्र आरव को पकड़ लिया और बाहर ले जाने लगा।

स्कूल परिसर में चीख-पुकार मच गई।

शिक्षकों और छात्रों की बहादुरी से बची जान

हालात की गंभीरता को समझते हुए कुछ शिक्षकों और बड़े छात्रों ने हिम्मत दिखाई

और शोर मचाते हुए भालू के पीछे दौड़ पड़े।

उनकी तत्परता से भालू घबराया और बच्चे को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया।

आरव को झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके शरीर पर भालू के नाखूनों के निशान हैं,

लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पहले भी हो चुकी है घटना

स्थानीय लोगों के अनुसार, दो दिन पहले इसी स्कूल के एक अन्य छात्र पर रास्ते में भालू ने हमला किया था।

अब सीधे स्कूल परिसर में भालू के घुस आने से अभिभावकों और बच्चों में भारी भय है।

घटना के बाद कई बच्चे रोते-बिलखते नजर आए।

भालू के आतंक से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था

उधर, जौलीग्रांट के थानो वन रेंज अंतर्गत पहाड़ी इलाकों में भालू के बढ़ते आतंक को देखते हुए

वन विभाग ने सुरक्षा कदम उठाए हैं।

वन प्रहरियों की छह सदस्यीय टीम गठित कर भालू संभावित क्षेत्रों में

बच्चों को स्कूल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

साथ ही जंगल जाने वाली महिलाओं के साथ भी वनकर्मी आवाजाही कर रहे हैं।

भालू प्रभावित इलाकों में सोलर लाइटें लगाई गई हैं और भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं।

https://regionalreporter.in/pm-modi-attacks-congress-in-assam/
https://youtu.be/aUGT_5_vFTI?si=vLPLfgymHPMixpHN

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: