नैनीताल जिले की शांत वादियों में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी।
हल्द्वानी में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि यह वारदात भारतीय जनता पार्टी से जुड़े निगम पार्षद ने की।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के ने जज फार्म क्षेत्र निवासी युवक नितिन को देर रात गोली मार दी गई।
गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी पार्षद हिरासत में
इस मामले में हल्द्वानी के हल्द्वानी निवासी निगम पार्षद अमित बिष्ट पर हत्या का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि अमित बिष्ट बीजेपी समर्थित पार्षद हैं।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का बयान
मनोज कत्याल, एसपी सिटी, ने बताया कि
“बीती देर रात युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।”
इलाके में दहशत
घटना के बाद से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इस वारदात से सहमे हुए हैं,
और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।
















Leave a Reply