रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

UP: सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को शाम लगभग छह-साढ़े छह बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढ़ेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई।

Test ad
TEST ad

विस्तार

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी ब्लॉक के मोहनकोला गांव से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां देवीपाटन मंदिर से वापस आते समय चर गहवा पुल पर एक बस पलट गई जिसमें लगभग 50 से अधिक यात्री घायल हो गए और 3 व्यक्तियों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। बस में यात्रियों की संख्या अधिक थी, जिससे हादसे की गंभीरता बढ़ गई।

वहीं इस हादसे को लेकर सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर. ने कहा “शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 55 लोग सवार थे। आस-पास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव अभियान चलाया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 2 अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, इस घटना में 22 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को बीते शाम लगभग छह-साढ़े छह बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढ़ेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई।

बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और हादसे के समय बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हादसा साइकिल सवार को बचाने में हुआ, जिसकी मौत बस की टक्कर से हो गई।

एसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान साइकिल सवार मंगनी राम (50), बस सवार अजय वर्मा (14) और गम्मा (65) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं, जिनका उपचार सीएससी बढ़नी और जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में जारी है।

https://regionalreporter.in/two-wheeler-taxi-service-gets-approval-in-almora/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=Prdk62TgKqWqYgGa
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: