रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा

वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित 3 की मौत, 1 गंभीर

फ्लाईओवर पर चल रहे मरम्मत कार्य के बीच अनियंत्रित कार मशीन से टकराई

बुधवार देर रात हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा तीन परिवारों के लिए त्रासदी बन गया।

प्रेम नगर आश्रम के सामने चल रहे हाईवे मरम्मत कार्य के पास एक कार के खड़ी मशीन से

टकराने के बाद पलट जाने से वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

एक अन्य घायल की हालत अब भी गंभीर है।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, अर्पित सैनी (निवासी—इब्राहिमपुर, थाना पथरी) अपने मित्र रहमान (निवासी—अलीपुर, बहादराबाद) के साथ देहरादून में एक फंक्शन से लौट रहे थे।

जब वे प्रेम नगर आश्रम के पास फ्लाईओवर से गुज़र रहे थे, तभी मरम्मत कार्य के चलते हाईवे पर खड़ी भारी मशीन दिखाई दी।

कार अनियंत्रित हुई और मशीन से तेज़ टक्कर मारते हुए बुरी तरह पलट गई।

तीन की मौत, एक गंभीर

हादसा इतना भीषण था कि:

  • अर्पित सैनी (कार चालक) की मौके पर ही मौत
  • मौके पर मौजूद मजदूर राजू राय (निवासी—बंगाल) की भी घटनास्थल पर ही मौत
  • गंभीर रूप से घायल मजदूर आनंद सिंह (निवासी—पश्चिम बंगाल) को एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई
  • कार सवार रहमान को गंभीर चोटें आईं; उन्हें जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने आरोप लगाया कि:

  • रात के समय मरम्मत स्थल पर पर्याप्त चेतावनी संकेत,
  • रिफ्लेक्टर या बैरिकेडिंग,
  • और लाइटिंग नहीं थी।

पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

NHAI और निर्माण एजेंसी से भी जवाब तलब किए जाने की संभावना है।

https://regionalreporter.in/bear-movement-has-increased-in-uttarakhand/
https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=ay7RNaJxBJtaICyD
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: