महिला से दिनदहाड़े लूटपाट, बदमाश मंगलसूत्र व कर्णफूल लेकर फरार

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

अल्मोड़ा जिले में आज एक शर्मनाक खबर सामने आई है,  जिले में दिनदहाड़े एक महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है। महिला बाजार से घर को लौट रही थी। मौका देखकर एक अज्ञात व्यक्ति महिला के आभूषण लूटकर वहां से फरार हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की टीमें बदमाश की तलाश में जुटी है।

विस्तार
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पिपना निवासी कौशल्या देवी (62) पत्नी किशोर चंद्र रविवार की दोपहर में मौलेखाल से सामान की खरीदारी कर घर को लौट रही थी। तभी पिपना बस स्टेशन के पास महिला टैक्सी से उतरकर अपने गांव के पैदल रास्ते पर जाने लगी तो युवक उनके पीछे-पीछे हो लिया।

सुनसान रास्ते में कौशल्या देवी को अकेले पाकर युवक से उसके साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। युवक ने महिला के कान से उसके झुमके खींच लिए। गले की सोने की माला भी छीन ली। महिला के शोर मचाने पर युवक जेवर लेकर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह कड़ाकोटी ने इसकी जानकारी सल्ट थाने में दी।

लूटपाट की घटना में घायल कौशल्या देवी को आनन-फानन में पुलिस के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके कान में टांके लगाए। उपचार के बाद महिला को उसके घर छोड़ दिया गया।

इस मामले में पहले बाहरी व्यक्ति पर शक किया जा रहा था, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपी सैंणमानुर गांव का रहने वाला है। लोगों ने उसे गत रात ही पकड़ा और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। आरोपी की पहचान कैलाश उर्फ किशोर मनराल के रूप में हुई।

https://regionalreporter.in/continuous-landslides-in-ghanlakhaya-tok/
https://regionalreporter.in/continuous-landslides-in-ghanlakhaya-tok/

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=ulvk8RySdQF8IDKP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: