पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
मनोज उनियाल
हाइडल कॉलोनी के पास देखा गया दूसरा गुलदार
विभाग द्वारा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील https://regionalreporter.in/andheri-raat-ka-safar/
श्रीनगर। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग के हाथ सफलता लगी है। श्रीनगर के ऐठाणा रोड पर लगाए गए पिंजरे में शनिवार देर रात एक गुलदार कैद हो गया। जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा किया कि पिंजरे में कैद हुआ गुलदार क्या वही गुलदार है जिसने बीते दिनों दो बच्चों को निवाला बनाया था। हाइडल कॉलोनी के नजदीक एक अन्य गुलदार देखे जाने के बाद विभाग द्वारा अभी भी लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है।
श्रीनगर सहित विकासखंड खिर्सू के कई गांव में खौफ का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। जनपद पौड़ी के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल खुद टीम को लीड कर रहे हैं।
गत 3 फरवरी को तहसील श्रीनगर के ग्राम ग्वाड़ और 4 फरवरी को श्रीनगर में दो बच्चों को गुलदार द्वारा निवाला बना लिया गया। वन विभाग द्वारा दोनों परिवारों को मुआवजा राशि के 6-6 लाख रुपए दे दिए गए हैं।
श्रीनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि बीती रात 10:00 के लगभग ऐठाणा रोड पर में लगाए गए पिंजरे पर एक गुलदार कैद हुआ है। जिसे परीक्षण के लिए नागदेव रेंज पौड़ी भेजा गया है। वहीं हाइड्रिल कॉलोनी के पास एक अन्य गुलदार देखा गया है। जिसे पकड़ने के लिए क्विक रिस्पांस टीम प्रयासरत है। वहीं श्रीकोट के एक स्वीट शॉप के सामने गुलदार एक कुत्ते को उठाकर ले गया यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
















Weather forecast in Uttrakhand राज्य के मौसम पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान Western Disturbance is intensifies - रीजनल रिपोर्टर
[…] https://regionalreporter.in/aakhirkar-van-vibhag-ke-hathon/ […]