एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुरक्षा मानक तोडे़

विमान इंजन पार्ट बदलने में देरी और रिकॉर्ड में हेराफेरी का मामला उजागर

विमानन नियामक संस्था DGCA ने Air India Express पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे कड़ी फटकार लगाई है। आरोप है कि एयरलाइन ने अपने एक Airbus A320 विमान के इंजन पार्ट को समय पर नहीं बदला और बाद में रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर उसे समय पर बदला हुआ दिखाने की कोशिश की।

इस खुलासे के बाद एयरलाइन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि समस्या अब ठीक कर दी गई है और सुधारात्मक कदम भी उठाए गए हैं। एयरलाइन का कहना है कि यह चूक रिकॉर्ड माइग्रेशन की तकनीकी समस्या के चलते हुई, लेकिन जैसे ही यह सामने आया, इंजीनियरिंग टीम ने आवश्यक सुधार किए।

DGCA की चेतावनी और एयरलाइन की सफाई

यह मामला 2024 के एक नियमित DGCA ऑडिट के दौरान उजागर हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, Air India Express ने AMOS सिस्टम में रिकॉर्ड बदलकर यह दिखाने की कोशिश की कि इंजन पार्ट समय पर बदला गया था। DGCA ने मार्च 2025 में एयरलाइन को इस संबंध में औपचारिक चेतावनी दी थी।

एयरलाइन ने सफाई देते हुए बताया कि मई 2023 में यूरोपीय वायु सुरक्षा एजेंसी (EASA) ने दो इंजनों पर एयरवर्थिनेस निर्देश जारी किए थे। पहले इंजन पर बदलाव समय पर किया गया, लेकिन दूसरा इंजन तकनीकी कारणों से छूट गया। अब दोनों इंजनों को नियमानुसार अपडेट कर दिया गया है।

Air India Express का यह मामला भारत की एविएशन सुरक्षा प्रणाली और जवाबदेही तंत्र पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। भले ही एयरलाइन ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की हो, लेकिन रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा जैसी चूक को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

DGCA और केंद्र सरकार के लिए यह एक चेतावनी है कि तकनीकी पारदर्शिता, रीयल टाइम ऑडिटिंग, और स्वचालित निगरानी सिस्टम को मजबूत किए बिना सुरक्षा सुधार केवल कागज़ी कार्यवाही बनकर रह जाएंगे।

https://regionalreporter.in/ramnagar-congress-office-dispute-reaches-high-court/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=UlNTsVxS4GwW7kVV
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: