प्रदेश के चार शहरों में आज से हवाई सेवा होगी शुरू

उत्तराखंड के चार नये शहरों के लिए मंगलवार, 11 मार्च से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। हेरिटेज एविएशन के माध्यम से संचालित हवाई सेवा देहरादून से नैनीताल, हल्द्वानी से बागेश्वर, जौलीग्रांट से मसूरी व देहरादून से बागेश्वर के लिए शुरू होगी।

मंगलवार, 11 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने देहरादून से नैनीताल का 4500₹, हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए 3500₹, देहरादून से बागेश्वर के लिए 4000₹ प्रति यात्री किराया तय किया गया है। वहीं जौलीग्रांट से मसूरी के किराये का एलान हवाई सेवा के शुभारंभ के दौरान ही किया जाएगा।

यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव सोनिका ने बताया कि, मंगलवार को मुख्यमंत्री नई हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही यात्रियों को आवाजाही में आसानी हो जाएगी।

https://regionalreporter.in/cm-dhami-interacted-with-the-villagers-of-kothar/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=1nVwUCga5Ej8j9tV
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: