दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे PM मोदी

  • मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
  • पोर्ट लुइस में बिहारी पारंपरिक गीत-गवाई से PM मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार, 11 मार्च को मॉरीशस पहुंचे। पीएम मोदी का मॉरीशस के सर सीवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।

पीएम मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और वह राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौते भी होने हैं।

प्रधानमंत्री मोदी स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

उनके साथ उप-प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष समेत 34 मंत्री उपस्थित रहे।

मॉरीशस पहुंचने पर पोर्ट लुइस में बिहारी पारंपरिक ‘गीत-गवाई’ से नागरिकों ने उनका स्वागत किया। गीत-गवाई एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत एन्सेम्बल है, जिसे भारत के भोजपुरी बेल्ट से आई महिलाओं ने मॉरीशस में लाया और यह सांस्कृतिक धरोहर है।

इसकी सांस्कृतिक महत्ता को देखते हुए, दिसंबर 2016 में UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार, 12 मार्च को देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत और भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम भी राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगी।

https://regionalreporter.in/air-service-will-start-in-four-cities-of-the-state-from-today/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=1nVwUCga5Ej8j9tV
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: