ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025–26 में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई
‘बैजबॉल’ का जोश पड़ा फीका, 435 रनों के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड 82 रन से हारा
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज जीतने का सपना
एक बार फिर चकनाचूर हो गया।
आक्रामक क्रिकेट की पहचान बन चुकी बैजबॉल रणनीति के भरोसे
इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी,
लेकिन महज 11 दिनों के खेल में ही यह प्रयोग दम तोड़ता नजर आया।
नतीजा इंग्लैंड को एक और एशेज सीरीज में निराशा हाथ लगी।
पांचवें दिन निचले क्रम का संघर्ष, पर जीत दूर
मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड के निचले क्रम ने कड़ी टक्कर दी और हार को टालने की भरपूर कोशिश की।
खेल के शुरुआती सत्र में ऑस्ट्रेलिया को उस समय झटका लगा,
जब अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
इससे इंग्लैंड को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अनुशासन और दबाव निर्णायक साबित हुआ।

एडिलेड में रिकॉर्ड पीछा, फिर भी नाकाफी
435 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 352 रन ही बना सकी।
हालांकि यह स्कोर 1925 के बाद एडिलेड में एशेज की चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर है,
लेकिन जीत के लिए यह पर्याप्त नहीं रहा।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामकता दिखाई, पर निर्णायक क्षणों में गलतियां भारी पड़ गईं।
ऑस्ट्रेलिया की अजेय बढ़त
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट 82 रनों से अपने नाम करते हुए एशेज 2025–26 में
3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं, लेकिन ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा तय हो चुका है।
















Leave a Reply