एशियन योग प्रतियोगिता में जीते पदक
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड पर्यटन के साथ-साथ योग के क्षेत्र में भी नई पहचान बना रहा है. यहां देश-दुनिया के लोग योग से साक्षात्कार के लिए पहुंचते है, ताकि जीवन को सही दशा और दिशा दे सकें. प्रदेश के युवा योग प्रशिक्षक यहां के ज्ञान को दुनियाभर में पहुंचा रहे हैं।
एशियन योग प्रतियोगिता में जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य
मूल रूप से तीर्थनगरी ऋषिकेश के भागीरथीपुरम गली नंबर 4 खदरी खड़कमाफ श्यामपुर निवासी मयंक कुमार गिरी ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन योग प्रतियोगिता में श्यामपुर निवासी मयंक कुमार गिरी ने परचम लहराया।
बता दें की एशियन योग प्रतियोगिता का आयोजन श्रीलंका के कोलम्बो में 3 मई से किया गया था। उत्तराखंड से मयंक ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 1 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंडिया, चीन, श्रीलंका, इंडोनेशिया, भूटान, हाॅग कांग, जापान के 110 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और मयंक गिरी ने इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वो इसे जीतने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तीन इवेंट हुए जिसमें ट्रेडिशनल, आट्रिस्ट सिंगल और आट्रिस्ट पेयर में उन्होंने प्रतिभाग किया था। मयंक ने आर्टिस्ट सिंगल में स्वर्ण, ट्रेडिशनल में रजत और आर्टिस्ट पेयर में कांस्य पदक जीता।
वर्तमान में है गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र
वर्तमान में वे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र हैं और उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर काॅलेज खदरी खड़क माफ श्यामपुर से उत्तीर्ण की है। मयंक इससे पूर्व में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अनेकों प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक हासिल कर चुके हैं, जिसमें 8वीं इंडो नेपाल इंटरनेशनल यूथ गेम्स 2023 में उनके द्वारा जीते गए दो गोल्ड मेडल एवं बीते वर्ष ही आॅल इंडिया यूथ गेम्स में हासिल किया गया गोल्ड मेडल भी शामिल हैं।