रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पिथौरागढ़ निवासी बॉबी धामी का चयन भारतीय पुरुष हाॅकी टीम में हुआ है। अब बॉबी भारतीय टीम में शामिल होकर बेल्जियम के एंटवर्प शहर में 22 से 29 मई को होने जा रही FIH (फेडरेशन इंटरनेशनल हाॅकी) लीग में खेलेंगे।
उत्तराखण्ड बनने के बाद एक मात्र हाॅकी खिलाड़ी
उत्तराखंड बनने के बाद बॉबी धामी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय सीनियर हाॅकी टीम में जगह बनाई है। यह प्रदेश के लिए एक गौरवान्तित व ऐतिहासिक पल है।
बॉबी के हाॅकी कोच व वर्तमान में प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि बॉबी के चयन से प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बाबी सीनियर टीम से ऑस्ट्रेलिया दौरे में पदार्पण कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गोल किया है।
बाबी की उपलब्धियां
इससे पूर्व वह जून में लुसाने, स्विट्जरलैंड में आयोजित एफआइएच स्पर्धा में भारतीय पुरुष टीम के सदस्य रहकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं और वर्ष 2021 और 2023 में जूनियर वल्र्ड कप में भारतीय टीम से प्रतिभाग भी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि बॉबी ने हाॅकी का प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने मामा प्रकाश सिंह से टनकपुर में लिया वहां उन्होंने बॉबी की आधारभूत स्किल्स का विकास किया। कक्षा छह से 11वीं तक देहरादून स्पोट्र्स कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद वह वर्ष 2017 जून में सोनीपत स्थित साईई ट्रेनिंग सेंटर चले गए।
जहां उन्हें हाॅकी प्रशिक्षण वरुण बेलवाल की ओर से गहन प्रशिक्षण दिया। उनके चयन पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, महासचिव हाॅकी उत्तराखंड नरेंद्र बाफिला, ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, सहायक निदेशक रशिका सिद्दीकी, सहायक निदेशक राजेश ममगाई, राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी विकास भगत, किशोर बाफिला, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश भाकुनी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम:
गोलकीपर :-
श्रीजेश परट्टू रवीन्द्रन, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर :-
जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, विष्णुकांत सिंह
मिडफील्डर :-
विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा, मनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, राजकुमार पाल, मो. राहिल मौसीन
फॉरवर्ड :-
मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी