घर दिवारा के तहत गांव-गांव भ्रमण, भक्तिमय हुआ तल्लानागपुर क्षेत्र
ऊखीमठ: तल्लानागपुर की हृदय स्थली के रूप में विख्यात चोपता फलासी क्षेत्र
इन दिनों गहरी भक्तिरस में डूबा हुआ है।
जगत कल्याण के लिए तपस्यारत भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा
25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है।
वर्तमान में यह यात्रा घर दिवारा के अंतर्गत कोल्लू और भन्नू गांवों का भ्रमण कर रही है,
जहां भगवती चण्डिका ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।
25 वर्ष बाद दिवारा यात्रा से गांवों में उत्साह
25 वर्षों बाद दिवारा यात्रा के पुनः आयोजन से चोपता क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बन गया है।
ग्रामीणों में इस पावन यात्रा को लेकर विशेष उत्साह और आस्था देखने को मिल रही है।
घर दिवारा की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात भगवती चण्डिका उत्तर दिशा दिवारा के लिए प्रस्थान करेंगी।

उत्तर दिवारा में तीर्थ और गांवों का भ्रमण
उत्तर दिशा दिवारा के दौरान भगवती चण्डिका
- विभिन्न तीर्थ स्थलों
- तथा केदार घाटी के गांवों
का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगी। इस अवधि में अनेक धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक परंपराओं का विधिवत निर्वहन किया जाएगा।
छह माह तक चलेगा चारों दिशाओं का भ्रमण
लगभग 6 माह तक चलने वाली इस दिवारा यात्रा में भगवती चण्डिका
- चारों दिशाओं का भ्रमण करेंगी
- तत्पश्चात घर दिवारा के अंतर्गत पुनः विभिन्न गांवों में जाएंगी
चारों दिशाओं की यात्रा पूर्ण होने के बाद विशाल यज्ञ के साथ 25 वर्षों बाद आयोजित इस दिवारा यात्रा का विधिवत समापन किया जाएगा।
समिति पदाधिकारियों ने दी जानकारी
तुंगेश्वर महादेव मंदिर समिति फलासी के अध्यक्ष मानवेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि
भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा का शुभारंभ 23 नवंबर को वैदिक ऋचाओं के उच्चारण के साथ हो चुका है।
समिति के सचिव पूर्ण सिंह खत्री ने बताया कि घर दिवारा के तहत भगवती चण्डिका
फलासी, बछनी, भटवाड़ी, उर्खोली, खाली, तड़ाग, क्यूड़ी-कांडा गांवों का भ्रमण कर चुकी हैं
और वर्तमान में कोल्लू व भन्नू गांवों में दर्शन दे रही हैं।
आने वाले दिनों में दानकोट, कुण्डा, जाखणी और मलाऊ गांवों का भ्रमण प्रस्तावित है।
ग्रामीणों में गहरी आस्था
कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह नेगी ने बताया कि
25 वर्षों बाद दिवारा यात्रा के आयोजन से ग्रामीणों में अपार उत्साह है।
उपाध्यक्ष दलवीर सिंह राणा ने जानकारी दी कि घर दिवारा के बाद चौण्ड गांव से उत्तर दिवारा का शुभारंभ होगा
और भगवती चण्डिका केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर तक यात्रा करेंगी।
परंपराओं का होगा विधिवत निर्वहन
स्थानीय श्रद्धालुओं मगन सिंह नेगी, रणजीत करासी, कुंवर सिंह, सते सिंह नेगी, संजय सिंह और रणवीर सिंह
ने बताया कि उत्तर दिवारा के दौरान धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक
और पौराणिक परंपराओं का पूरे विधि-विधान से पालन किया जाएगा।















Leave a Reply