डा0 अंबेडकर पार्क कीर्तिनगर में भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण-2024 कार्यक्रम शुभारंभ

कीर्तिनगर

मंगलवार, 17 सितम्बर को बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु डा0 अंबेडकरअम्बेडकर पार्क कीर्तिनगर में आयोजित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण-2024 कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण-2024 कार्यक्रम का शुभारम्भ (विधायक विनोद कंडारी), व नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रों के साथ शुभारंभ कियाl

इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना की गई, पिछले वर्ष भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ डायरी मेंटेन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी जी ने कहा कि भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण 2024 के तहत विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के वर्ष 2024 की परिषदीय परीक्षा में 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले (42 बालिका व 21 बालक) कुल 63 छात्र- छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाया जायेगाl

17 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक 07 दिवसीय उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन भंडारी, बीईओ दंपति रावत, जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, प्रेवेंद्र पंवार, विकास मेहरा, विजयराम गोदियाल, महेंद्र कठैत, राजेश सेमवाल, रणजीत सिंह जाखी, प्रियंका भट्ट, सतीश बलूनी, डा0 बृजमोहन व  नरेश नेगी सहित कहीं लोग मौजूद थे l

https://regionalreporter.in/special-on-netajis-death-anniversary/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=ouFT53ePy8Tkv7DT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: