बीजेपी और कांग्रेस ने बागी नेताओं का किया पार्टी से निष्कासन

भाजपा और कांग्रेस ने निकाय चुनाव में बगावत करने वाले नेताओं पर शुक्रवार, 10 जनवरी को एक्शन शुरू कर दिया।

भाजपा ने बागावत कर चुनाव लड़ रहे 94 नेताओं को निष्कासित कर पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने 16 बागी नेताओं को निष्कासित किया है।

भाजपा ने 94 बागी नेताओं को किया निष्कासित

भाजपा ने श्रीनगर से मेयर का चुनाव लड़ रहीं आरती भंडारी उनके पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर नेगी, उनकी पत्नी व जिला पंचायत सदस्य हिमानी नेगी, उत्तरकाशी के पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान समेत 94 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

शुक्रवार को बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई प्रदेश चुनाव संचालन कमेटी की बैठक में यह निर्देश दिए गए। प्रदेश नेतृत्व की सिफारिश के बाद जिलाध्यक्षों ने निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कांग्रेस ने 16 बागी नेताओं को किया निष्कासित

कांग्रेस से 16 नेता निष्कासित कांग्रेस ने भी बगावत करने वाले 16 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के हवाले से बताया कि रुड़की में मेयर पद पर अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा को बाहर कर दिया।

रुद्रप्रयाग में संतोष रावत, ऊखीमठ से कुब्जा धर्मवाण, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल सैनी, नगर पालिका, कोटद्वार में महेंद्र पाल सिंह रावत, ऋषिकेश में दिनेश चन्द मास्टर, महेन्द्र सिंह, बागेश्वर से कवि जोशी, गौचर से सुनील पंवार,अनिल कुमार, अनीता देवी, गैरसैंण से पुष्कर सिंह रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, टिहरी नगर पालिका चम्बा से प्रीति पंवार, घनसाली से विनोद लाल शाह, नगर पालिका टिहरी से भगत सिह नेगी को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

” बागियों को अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में नाम वापस लेने के लिए पर्याप्त वक्त दिया गया। इसके बाद भी कोई पार्टी के खिलाफ प्रचार में लगा रहता है तो उसे निकालना पार्टी की बाध्यता है। सभी जिलाध्यक्षों को शनिवार तक ऐसे सभी बागियों को छह साल के लिए निष्कासित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।” : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसियों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला, महानगर कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है। जो भी अनुशासन तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ” : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा

https://regionalreporter.in/these-candidates-will-be-able-to-give-third-attempt-in-jee-advanced/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=Ls2Wo1OFYaKgMxNG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: