गढ़रत्न नेगी ने किया डाॅ. एम. एन. नौड़ियाल की पुस्तक ‘चरागों के शहर में अंधेरे का’ विमोचन।

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅक्टर एम. एन. नौड़ियाल की पुस्तक चरागों के शहर में अंधेरे का विमोचन माडर्न दून लाइब्रेरी देहरादून के कांन्फ्रेंस हाल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक संगीत एवं साहित्यकार नरेन्द्र सिंह नेगी तथा प्रो. सुरेखा डंगवाल(कुलपति दून विश्वविद्यालय देहरादून) के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेन्द्र सिंह नेगी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.सुरेखा डंगवाल रहे। कार्यक्रम में डॉ. एम. एन. नौड़ियाल द्वारा अपनी विमोचित पुस्तक के ही कुछ अंशों को बिखेर कर साहित्य, काव्य, लेखन एवं समाज के साथ इनके अंतर्संबंधों को समझाया। 

विश्लेषकों द्वारा संकलन की अनुशंसा कर इस तरह के साहित्य को भावी समाज के लिए दर्पण बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश सुंदरियाल जी द्वारा किया गया जिसमें मंच पर प्रो. डी. आर. पुरोहित, श्री दिनेश शास्त्री इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

पुस्तक की उपलब्धता के संबंध में डॉ नौड़ियाल द्वारा बताया गया कि पुस्तक लेखक और प्रकाशक (Published by Shine Book Publishing 29/T, Jabadapara, Sarkanda Bilaspur, Chattisgarh 495001)से प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही लेखक द्वारा बताया गया कि पुस्तक की ऑनलाइन उपलब्धता हेतु 
ऑनलाइन माध्यमों में भी आवेदन किया गया है । प्रक्रिया पूर्ण होते ही पुस्तक ऑनलाइन भी प्राप्त की जा सकेगी।
https://regionalreporter.in/road-accident-on-chopra-dungri-road/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=BcFB5OVIaNcuvCI9


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: