रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

IPL 2026 ऑक्शन: कैमरन ग्रीन बने इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा

बेस प्राइस से करीब 13 गुना कीमत, कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला आंद्रे रसेल का उत्तराधिकारी

आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन ने इतिहास रच दिया।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर Cameron Green को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया।

दो करोड़ के बेस प्राइस से करीब 13 गुना ज्यादा कीमत पर बिककर ग्रीन आईपीएल इतिहास

के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि कुल मिलाकर वह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

ऑक्शन के पहले आधे घंटे में ही छाया ग्रीन का नाम

नीलामी शुरू होने के शुरुआती 30 मिनट में ही ग्रीन को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के

बीच ग्रीन के लिए जोरदार बोली लगी।

आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 25.20 करोड़ की

बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।

बल्लेबाज के रूप में नाम, लेकिन ऑलराउंडर की पूरी तैयारी

दिलचस्प बात यह रही कि ग्रीन का नाम गलती से बल्लेबाजों के सेट में दर्ज हो गया था।

इस पर ग्रीन ने खुद सफाई देते हुए कहा कि यह उनके मैनेजर की तकनीकी चूक थी।

ग्रीन ने स्पष्ट किया कि वह आईपीएल 2026 में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे और ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

चोट से वापसी और फिटनेस पर बड़ा अपडेट

पीठ की सर्जरी के कारण ग्रीन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से बाहर रहे थे। हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हैं।

ग्रीन ने जून 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में वापसी की थी और इसके बाद उन्हें

गेंदबाजी की भी अनुमति मिल गई।

वह इस समय Ashes Series में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं,

जिससे उनकी फिटनेस पर सभी संदेह खत्म हो गए हैं।

KKR को मिला आंद्रे रसेल का रिप्लेसमेंट

केकेआर के लिए यह सौदा भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

दिग्गज ऑलराउंडर Andre Russell के आईपीएल से संन्यास के बाद टीम को एक दमदार ऑलराउंडर की तलाश थी, जिसे कैमरन ग्रीन के रूप में पूरा कर लिया गया है।

आईपीएल में कैमरन ग्रीन का प्रदर्शन

  • 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खरीदे गए
  • पहले सीजन में 452 रन
  • 1 शतक, 2 अर्धशतक
  • स्ट्राइक रेट 160+
  • आरसीबी के लिए 13 मैचों में 255 रन और 10 विकेट

ग्रीन की यह निरंतरता ही उन्हें आईपीएल 2026 का सबसे बड़ा आकर्षण बना गई।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी (Top 12)

रैंकखिलाड़ीकीमत (₹ करोड़)टीम
1Rishabh Pant27लखनऊ सुपर जायंट्स
2Shreyas Iyer26.75पंजाब किंग्स
3Cameron Green25.20कोलकाता नाइट राइडर्स
4Mitchell Starc24.75कोलकाता नाइट राइडर्स
5Venkatesh Iyer23.75कोलकाता नाइट राइडर्स

https://regionalreporter.in/tragic-road-accident-in-uttarakhand/
https://youtu.be/4YpBHDqdgKM?si=Ubpb5BhD7c5pna5C
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: