अभियान के तहत पूरे राज्य में चलाया जा रहा अभियान
मंगलवार को श्रीनगर में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
साक्षी कण्डारी
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित सेफ ड्रग्स-सेफ लाइफ अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिक्करण की ओर से श्रीनगर के दवा विक्रेताओं को जागरूक किया गया।
इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नाज़िश कलीम, डिस्ट्रिक्ट ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार तथा संयुक्त अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.विमल गुसांई की उपस्थिति में दवा विक्रेताओं के साथ गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल पहुंची सिविल जज सीनियर डिविजन नाज़िश कलीम ने श्रीनगर क्षेत्र के दवा विक्रेताओं से विक्रय की जा रही दवाओं का रिकॉर्ड सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
चिकित्सक के परामर्श के मुताबिक ही दवाएं मरीजों को दी जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उपभोक्ताओं को भी सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए पक्का बिल लेना अनिवार्य है तथा एक्सपायरी तिथि देखकर ही दवाएं खरीदी जानी चाहिए। यदि कोई दवा विक्रेता एक्सपायरी डेट की दवा विक्रय करते हुए पकड़ा गया, तो उस पर सख्त कार्रवाही की जाएगी।

दवा दुकानों का किया निरीक्षण
सेफ ड्रग्स-सेफ लाइफ अभियान के तहत ड्रिस्ट्रिक्ट ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार की अगुवाई में संयुक्त अस्पताल परिसर में स्थित दो दुकानों का मौके पर ही निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों के रिकॉर्ड खंगाले जाने के साथ ही दुकान मालिकों को यथासंभव निर्देश भी दिए गए।

कोर्ट परिसर में किया पौधरोपण
हरेला महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीनगर कोर्ट परिसर पहुंचकर सिविल जज सीनियर डिविजन नाज़िश कलीम तथा सिविल जज जूनियर डिविजन अलका ने कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया।
इस मौके पर एडवोकेट महेंद्रपाल सिंह सुमन, प्रदीप मैठाणी, प्रमेश जोशी समेत श्रीनगर बार एसोसिएशन के वकील उपस्थित रहे।


Leave a Reply