रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
जी हां खबर कुछ ऐसी है जिस पर पहले विश्वास नहीं हो रहा लेकिन उत्तराखंड में सरकारी विभागों के हालात क्या है यह हर कोई जानता है यहां के विभाग और कार्यालय लंबे समय से लापरवाहियों के कारण पूरे जगत में विख्यात है। https://regionalreporter.in/25-flights-including-delhi-mumbai-approved-in-summer-schedule/
इस बार मामला जल संस्थान की लापरवाही का है, जनपद नैनीताल के ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जब कनेक्शन के लिए आवेदन किया तो आज तक उनके घर में ना तो नल पहुंचा है ना कनेक्शन ना ही उस जल जीवन मिशन के नल में पानी, लेकिन उनके घर में पहुंचा 3000 से 5000 का बिल और बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट देने का नोटिस
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए आवेदन किया कनेक्शन अब तक नहीं लगा है लेकिन बिल और नोटिस लगातार दिए जा रहे हैं। जब इसकी शिकायत उन्होंने सीएम पोर्टल पर करी तो विभाग द्वारा शिकायत को वापसी लेने पर कनेक्शन करने एवं बिल माफ करने की बात कही परंतु वह भी विभाग करना सका। अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि क्या जल संस्थान को देखने वाला कोई नहीं है ?
क्या बड़े-बड़े मंचों से योजनाओं की घोषणा कर देना ही सब कुछ है धरातल पर उसके हालात क्या है इसके लिए आखिर कार्य प्रणाली निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार किसे माना जाए।
















अनियंत्रित कार खाई में गिरी, छह लोगों की दर्दनाक मौत Uncontrolled car fell into ditch, six people died tragically - रीजनल रिपोर्टर
[…] उत्तरकाशी के हणस्यूं गांव के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक एक ही गांव के पाए गए हैं, जबकि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। https://regionalreporter.in/condition-of-jal-sansthan-is-amazing-unbelievable-and-unimaginable/ […]