समर शेड्यूल में दिल्ली-मुंबई समेत 25 फ्लाइटों को मंजूरी 25 flights including Delhi-Mumbai approved in summer schedule

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

समर शेड्यूल में दिल्ली-मुंबई समेत 25 फ्लाइटों को मंजूरी, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी उड़ानप्रदेश में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। फ्लाइटों की संख्या बढ़ने से पर्यटन और यात्रा सीजन में इसका लाभ मिलेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ;डीजीसीएद्ध ने आगामी 31 मार्च से समर शेड्यूल 2024 को लागू कर दिया है। https://regionalreporter.in/dehradun-route-will-remain-diverted-during-shri-jhanda/

इस समर शेड्यूल में देहरादून एयरपोर्ट पर कुल 25 फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी। शेड्यूल लागू होते ही सभी फ्लाइटों के समय में भी कुछ बदलाव आ जाएगा। समर शेड्यूल 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा प्रदेश में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है।
फ्लाइटों की संख्या बढ़ने से पर्यटन और यात्रा सीजन में इसका लाभ मिलेगा। अन्य राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है। जिस कारण एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस कारण विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइटों की संख्या बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: