गौचर: बैठकी होली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जमकर गाए गए होली के गीत

नगरपालिका क्षेत्र गौचर में जनकल्याण लोक सेवा मंच के अध्यक्ष सुनील पंवार पंवार के दिशा-निर्देशन में रविवार को बैठकी होली महोत्सव का आयोजन किया गया।

गौचर के मेला मंच में हुऐ इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने भाग लेते हुऐ होली महोत्सव पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष संदीप नेगी, सामाजसेवी हरिकृष्ण भट्ट, ब्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, गौरव सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह, गायत्री परिवार के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी, पालिका पार्षद वार्ड नं 6 के विनीत रावत, पूनम रावत, पूर्व पार्षद मुकेश नेगी, युवा खिलाड़ी वेदान्त टाकुली,मंच के सचिव कुशाल सिंह नेगी, सांस्कृतिक सचिव शिव चरण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील शाह, आनन्द सिंह कंडारी, मनोज नेगी, मनीष कोहिली, लोक गायक प्रदीप बुटोला, सुशील राज, रंगकर्मी मोहित सती, अनुराग शाह, भोले नाथ कीर्तन मंडली, मां कलिंका कीर्तन मंडली, जय मां देवराड़ी कीर्तन मंडली, जय मां कालिंका मंडली भट्टनगर के द्वारा होली के लोक गीत व भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। मंच के अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि पहली बार हुआ बैठकी होली महोत्सव में नगरपालिका क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुऐ कार्यक्रम को सफल बनाया।

https://regionalreporter.in/meeting-regarding-the-upcoming-kedarnath-yatra/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=TaV_0gjWCZxZlT6Y
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: