नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के दो दिन बाद काशीपुर पुलिस की बड़ी सफलता
उधमसिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काशीपुर में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लाखों रुपये की कंट्रोल्ड ड्रग्स बरामद हुई हैं।
काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को स्कूटी के साथ रोका। तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी से:
- 5,000 BINORPHINE BUPRENORPHINE INJECTION IP
- 326 बोतल CODINE PHOSPHATE & TRIPROLIDINE HCL सिरप
बरामद किए गए। इनकी बाजार कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह सारी दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं और बिना लाइसेंस इनके परिवहन पर कड़ी पाबंदी है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का तस्करों पर कड़ा रुख
एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया “नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। बिना वैध लाइसेंस इतनी बड़ी मात्रा में कंट्रोल्ड ड्रग्स ले जाना NDPS एक्ट का गंभीर उल्लंघन है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस और एसओजी की टीम ने समय रहते आरोपी को पकड़कर एक बड़े नेटवर्क को रोकने में सफलता पाई।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी
घटना देर रात टांडा बागवाला–टांडा उज्जैन रोड की है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी आरोपी स्कूटी से आता दिखाई दिया और पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर उसे रोका गया तो उसके पास भारी मात्रा में इंजेक्शन और सिरप मिले।
मौके पर पहुंचे औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने पुष्टि की कि दोनों दवाएं Controlled Drugs में आती हैं, जिन्हें केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही परिवहन किया जा सकता है।
आरोपी यूपी का रहने वाला
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह, निवासी ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में बताई।
उसके खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
















Leave a Reply