केदारनाथ धाम में हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

केदारनाथ धाम में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। केदारनाथ धाम में हेलिकाॅप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा।

https://regionalreporter.in/vehicle-filled-with-devotees-crashes/

प्राप्त जानकारी के अनुसार केस्ट्रेल के हेलिकाॅप्टर का रूडल खराब हो गया जिस कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। हेलीकाॅप्टर के सुरक्षित लैंड के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। बताते चले विगत 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं।

केदारनाथ धाम में हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हेली की आपातकालीन लैंडिंग
पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर सिरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेली को कुछ तकनीकी समस्या के कारण लगभग 07ः 05 बजे हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट श्री कल्पेश के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

https://youtu.be/y9-DuSHeJJE?si=nvfQBs0HCLh1R017
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: