बद्रीनाथ हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त

24 श्रद्धालुगण थे सवार, सभी सुरक्षित
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

अभी-अभी बद्रीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे बेनाकुली के पास वाहन संख्या UK-08-PA-1335 महिंद्रा मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

बस में 24 लोग सवार थे जो उड़ीसा के रहने वाले है व श्री बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस जा रहे थे। दुर्घटना में एक महिला जोशना को हल्की-फुल्की चोटे आई है, शुक्र है भगवान बदरी विशाल का कि यात्रियों की बस सड़क में ही पलट कर रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

https://regionalreporter.in/emergency-ward-at-aims-rishikesh/

फिलहाल एक यात्री घायल है और सभी यात्री सुरक्षित हैं उनको प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर भेज दिया गया है। शेष सभी यात्री सकुशल है जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जारी है।

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: