42 को बचाया गया ,1 कर्मचारी की मौत
रीजनल रिपोर्टर
महाराष्ट्र के पुणे शहर में शुक्रवार को एक पांच मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि बिल्डिंग के छात्रावास में तक पहुंच गई। आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 42 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
यह घटना देर रात करीब 1:30 बजे घटित हुई जिसमें कि आग लगने के बाद बिल्डिंग में संचालित एक छात्रावास में 40 से अधिक छात्रायें फंस गई, बाद में उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छात्रावास में 42 छात्राएं रहती हैं।
आग भूतल पर स्थित एक अकाउंटिंग अकादमी में लगी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। घटना की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आग बुझाने की कोशिश में चौकीदार की जलने से मौत हो गयी। फायर ब्रिगेड द्वारा पीड़ित को ससून जनरल अस्पताल भेजा गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुणे अग्निशमन विभाग के मुताबिक, इमारत की दूसरी मंजिल पर मौजूद पीजी आवास की लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया। मृतक की पहचान इमारत के चैकीदार के रूप में की गई है।