हरिद्वार में अवैध खनन को लेकर त्रिवेन्द्र सिंह रावत का बड़ा बयान
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
एक बार फिर लोकसभा की पांचो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल कर सत्ता में आ गई है जिसमें की हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारी बहुमतों से अपनी जीत सुनिश्चित की और इस जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़ा बयान दिया है।
बयान में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में बड़ी संख्या में अवैध खनन हो रहा है और अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आहत हो रहे हैं और उनके द्वारा मुझसे शिकायतें भी की गई। ऐसे में अब हरिद्वार में अवैध खनन नहीं होने दूंगा।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि कुछ लोग जो अवैध खनन करते हैं और हम जब शिकायत करते हैं तो कुछ नहीं होता है अब यह अवैध खनन बंद होना चाहिए, इससे स्थानीय लोगों को भी नुकसान होता है और सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है।
वहीं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, हरीश रावत ने कहा है कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बड़ा बयान दिया है तो यह बहुत अच्छी बात है, आगे हरीश रावत ने कहा कि आज जितना खनन हो रहा है वह सब भाजपा के लोग कर रहे हैं, ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक साहसपूर्ण बयान दिया है।