रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी से निवेश के नाम पर ठगी

47.75 लाख की धोखाधड़ी, फर्जी डीड कर बनाई कंपनी

Test ad
TEST ad

निवेश का झांसा देकर तीन आरोपितों ने मिलकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह से 47.75 लाख रुपये की ठगी कर डाली।

पीड़िता के फर्जी हस्ताक्षर कर एक डीड तैयार की गई और एक फर्जी कंपनी के माध्यम से राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा ली गई। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि का उठाया फायदा

देवयानी सिंह, मोहिनी रोड डालनवाला निवासी एवं मूल रूप से लंढौरा हाउस, खानपुर की रहने वाली हैं। वह तीन बार हरिद्वार जिला पंचायत की निर्वाचित सदस्य रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनके राजनीतिक जीवन के चलते अक्सर विभिन्न लोगों से संपर्क बना रहता है।

निवेश का दिया प्रस्ताव, फिर की धोखाधड़ी

देहरादून निवासी प्रदीप अग्रवाल, उसका पुत्र परिश अग्रवाल और भतीजा सन्नी अग्रवाल उनके संपर्क में आए। तीनों ने मिलकर एक नकली निवेश योजना के तहत उन्हें प्रभावित किया और क्रमवार रूप से उनके खाते से 47.75 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

देवयानी सिंह को जब निवेश से कोई लाभ नहीं मिला और उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपित बहाने बनाने लगे।

इसी बीच उन्हें यह जानकारी मिली कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर एक डीड तैयार की गई, जो एक कंपनी “शिवम माइन्स एंड मिनरल्स” के नाम से बनाई गई थी। आरोपितों ने इसी फर्म के खाते में सारी राशि जमा कराई।

देवयानी सिंह के अनुसार, आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके परिचित एसएल पंवार ने ही उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी दी।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

डालनवाला कोतवाली पुलिस ने प्रदीप अग्रवाल, परिश अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है

https://regionalreporter.in/cloudburst-in-uttarkashi-causes-devastation-in-dharali/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ZjPEmQnRBAYDvF7t
amishagoswami2305@gmail.com
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: