अरुण मिश्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गौचर में औद्योगिक विकास मेले और श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ करेंगे।
बैकुंठ चतुर्दशीके दिन लगने वाली पौराणिक मेले के पूर्व तैयारी का जायजा काबिना मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने एक दिन पूर्व लिया, जबकि जिलाधिकारी चमोली ने 14 नवंबर गुरुवार से आयोजित होने वाले गौचर मेला कीकी तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241114-WA0002-1024x768.jpg)
72वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले को भव्य बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी चमोली ने यहां अंतिम तैयारियों को परखा व आवश्यक आदेश दिए। इस मौके पर उनके साथ आला अधिकारी मौजूद थे।
ये रहेगा विशेष
- रात में दूधही रंग में सराबोर होगी इस बार गौचर नगरी।
- सांस्कृतिक मंच को दिया गया है बड़ा रूप।
- मुख्य बाजार में दुकानदारों के साइन बोर्डों को दिया गया चॉकलेटी कलर में एक जैसा रूप।
- सांस्कृतिक मंच पर प्रत्येक संध्या में होगी एक स्टार नाईट।
- स्थानीय कलाकार भी देंगे अपनी प्रस्तुतियां।
- मेला मैदान को सजाने का कार्य जारी है।