रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

टी-20 वर्ल्ड कप 2026: ICC ने BCB की वेन्यू बदलने की मांग ठुकराई

भारत में ही खेलने होंगे बांग्लादेश के सभी लीग मैच, नहीं तो गंवाने पड़ेंगे अंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की

वेन्यू बदलने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में ही खेलने होंगे, अन्यथा उसे टूर्नामेंट में अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

सुरक्षा कारणों का हवाला, ICC ने नहीं मानी दलील

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने

के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार कर दिया था।

BCB ने ICC से अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं, लेकिन ICC ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया।

जय शाह की मौजूदगी में हुई अहम बैठक

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को ICC अध्यक्ष जय शाह मुंबई में मौजूद थे।

इस दौरान उन्होंने पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों से चर्चा की

और उसके बाद BCB के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई।

बैठक के बाद ICC ने दो टूक शब्दों में कहा कि वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।

क्या है मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा विवाद

16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान

को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हालांकि, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं को लेकर भारत में विरोध शुरू हो गया।

इसके बाद BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी

और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

मुस्तफिजुर इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL खेल चुके हैं।

IPL प्रसारण पर बैन, वर्ल्ड कप से इनकार

मुस्तफिजुर को KKR से रिलीज किए जाने के बाद BCB और बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया।

इसके साथ ही भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार करते हुए

ICC को वेन्यू बदलने के लिए ई-मेल भेजा गया।

हालांकि BCB ने बाद में बयान जारी कर कहा कि वह ICC के साथ मिलकर समाधान निकालने को तैयार है

और ICC ने भी दोहराया कि वह बांग्लादेश की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ग्रुप-सी में है बांग्लादेश

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है।
टीम के सभी अहम मुकाबले भारत में प्रस्तावित हैं:

  • 7 फरवरी: वेस्टइंडीज
  • 9 फरवरी: इटली
  • 14 फरवरी: इंग्लैंड
    (तीनों मैच – ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
  • 17 फरवरी: नेपाल
    (मुंबई)

पाकिस्तान पहले ही बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले ही अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करा चुकी है।

भारत–पाकिस्तान राजनीतिक तनाव के चलते दोनों देश एक-दूसरे के यहां क्रिकेट नहीं खेलते।

यहां तक कि भारत–पाकिस्तान मुकाबला भी श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।

https://regionalreporter.in/the-uttrakhad-borad-exams-will-be-held-from-february-21st-to-march-20th/
https://youtu.be/YPC1a3fTwIc?si=sfPOl_rr6Frc4b68
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: