भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार,

भारत में पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक अब पूरी तरह तैयार हो गई है। भारत में हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट सिस्टम अब लाॅन्चिंग के लिए तैयार है। इस हाइपरलूप ट्रैक को आईआईटी मद्रास ने विकसित किया है। जोकि 422 मी. लंबा है।

422 मी. लंबा हाइपरलूप ट्रैक हाई-स्पीड ट्रेन को लगभग वैक्यूम ट्यूब में 1,100 किमी/घंटा से अधिक की गति से यात्रा करने की अनुमति देता है।

इसकी सफल टेस्टिंग होने के बाद इस नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम से देश के महानगरों को जोड़ा जाएगा। भारतीय रेलवे की इस परियोजना में दुनिया के सबसे तेज बुलेट ट्रेन से भी दोगुनी रफ्तार से एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा जा सकता है।

क्या है हाईपरलूप तकनीक

हाईपरलूप एक नई और उन्नत परिवहन प्रणाली है, जो एक विशेष प्रकार के ट्यूब सिस्टम में काम करती है। इस तकनीक में ट्रेन को ट्यूब के अंदर ले जाया जाता है, जो विशेष रूप से वायुमंडलीय दबाव से मुक्त होती है, जिससे ट्रेनों को बेहद तेज गति से चलाया जा सकता है।

इस पद्धति में, ट्रेन के अंदर हवा की रुकावट को न्यूनतम किया जाता है, और इससे ट्रेन की गति बुलेट ट्रेनों से भी कहीं ज्यादा हो सकती है।

हाइपरलूप की पहचान मौसम के प्रति अपनी प्रतिरोधक क्षमता, टकराव-मुक्त आवागमन से होगी जो विमान की गति से दोगुनी गति से चल सकता है, कम बिजली की खपत और 24 घंटे के संचालन के लिए एनर्जी स्टोरेज के साथ।

हाईपरलूप का टेस्ट ट्रैक बिछाने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जो इस तकनीक को फ्यूचिरिस्टिक मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन के तौर पर देख रहे हैं।

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1894106186401943878?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1894106186401943878%7Ctwgr%5Ef5e9a7298c69628e234ea15248e1e79589daec17%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Ftech%2Ftech-news%2Fbharat-s-first-hyperloop-test-track-is-ready-with-iit-madras-says-ashwini-vaishnaw-2025-02-25-1115874

https://regionalreporter.in/dms-strict-stance-on-illegal-mining-transportation-and-storage/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: