नीरज घायवान की होमबाउंड टॉप-15 में शामिल
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में 86 फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए होमबाउंड ने बनाई शॉर्टलिस्ट में जगह
भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी और उत्साहजनक खबर सामने आई है।
फिल्ममेकर Neeraj Ghaywan की फिल्म Homebound ने Oscar Awards 2026 में
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के टॉप-15 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजी गई होमबाउंड का मुकाबला दुनियाभर की 86 फिल्मों से था।
अब यह फिल्म फाइनल 5 में जगह बनाने से सिर्फ एक कदम दूर है।
भारत की ऑफिशियल एंट्री बनना ही बड़ी उपलब्धि
किसी भी फिल्म का ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना जाना
अपने आप में बड़ी उपलब्धि माना जाता है।
Film Federation of India के अनुसार, होमबाउंड से पहले केवल
चार भारतीय फिल्मों को ही ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट तक पहुंचने का मौका मिला था।
इनमें शामिल हैं:
- Mother India – मेहबूब खान
- Salaam Bombay! – मीरा नायर
- Lagaan – आशुतोष गोवारिकर
- Last Film Show – पैन नलिन
हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म ऑस्कर जीत नहीं पाई थी,
लेकिन होमबाउंड ने एक बार फिर देश को नई उम्मीद दी है।
इन फिल्मों से है होमबाउंड का मुकाबला
इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में होमबाउंड का सामना अब दुनिया की चुनिंदा फिल्मों से है, जिनमें प्रमुख हैं:
- जर्मनी – The Sound of Falling
- जापान – Kokuhou
- इराक – The President’s Cake
- फ्रांस – It Was Just an Accident
ऑस्कर 2026: क्यों सबसे कठिन मानी जाती है यह कैटेगरी?
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी को ऑस्कर की सबसे कठिन कैटेगरी में गिना जाता है।
अन्य कैटेगरी में जहां केवल संबंधित क्षेत्र के अकेडमी मेंबर्स वोट करते हैं,
वहीं इस कैटेगरी में किसी भी कैटेगरी का अकेडमी मेंबर वोट कर सकता है।
इसके अलावा, वोट देने से पहले सभी सदस्यों को इस कैटेगरी की सभी फिल्मों को देखना अनिवार्य होता है।
इसी वजह से यहां मुकाबला बेहद कड़ा होता है।
अहम तारीखें
- वोटिंग: 12 जनवरी से 16 जनवरी 2026
- टॉप-5 फिल्मों की घोषणा: 22 जनवरी 2026
















Leave a Reply