मौसम विभाग द्वारा मौसम को लेकर 30 जून तक के लिए दिए गए अलर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीटर पर अत्यधिक वर्षा से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रविवार, 29 जून को आयोजित पीसीएस परीक्षा के दृष्टिगत समय से पहले परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के निर्देश भी ट्वीटर पोस्ट के माध्यम से जारी किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि, परीक्षार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री के इस बयान पर भूकानून समन्वय संघर्ष समिति के सक्रिय पदाधिकारी लुशुन टोडरिया ने मुख्यमंत्री के इस बयान को विरोधाभासी बताया है उनका कहना है कि भारी वर्षा के समय पहाड़ों की स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है। गढ़वाल और कुमाऊं में 26 जून की रात्रि को भी बारीश से जगह-जगह अवरूद्ध हुए मार्ग तथा पहाड़ों से गिर रहे बोल्डर ऐसे मौसम में जान हथेली पर लेकर जा रहे यात्रियों की स्थिति को बयां करता है।
उन्होंने मांग की है अभ्यर्थियों के संकट को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग तथा राज्य सरकार को सामन्जस्य बैठाकर पीसीएस परीक्षा के लिए व्यावहारिक समय चुनना चाहिए।
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=quXnZ_iC3qbxPLLY


















Leave a Reply