ऐतिहासिक गौचर मेला 2024 के प्रथम दिवस 14 नवम्बर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू के जन्म जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बाल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, नियमित टीकाकरण, वजन, स्वच्छता और टीकाकरण कार्ड देखे जाते हैं।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-14-at-17.51.33-1024x473.jpeg)
शिशु प्रदर्शनी में तीन आयु श्रेणियां में जांच की जाती है। प्रथम आयु श्रेणी (0- 12 महीने) उम्र में हारविंन प्रथम, वेदिका द्वितीय और अन्वी तृतीय रही। (एक से 03वर्ष) उम्र श्रेणी में अनमोल गैरोला प्रथम, विराज बिष्ट द्वितीय, खुशी तृतीय रही। (4-5 वर्ष) उम्र श्रेणी में अनुष्का प्रथम, शिवांश द्वितीय और अनुराग तृतीय रहा।
शिशु प्रदर्शनी में डॉ0 अभिलाषा,समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांद अहमद,महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री मोनिका पाल, विमला नेगी, सावित्री बिष्ट, परिवार नियोजन परामर्शदाता हेमा, आशा कार्यकत्रि सुनीता एवं रेखा आदि मौजूद रहे।