कॉलेजियम ने की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उत्तराखंड सहित देश के पांच उच्च न्यायालयों में
नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं।
इसी क्रम में जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता, जो वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं,
को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है।
18 दिसंबर की बैठक में लिया गया निर्णय
कॉलेजियम की यह सिफारिश 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में की गई।
वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र आगामी 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
उनके सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे।
केंद्र सरकार और राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी
कॉलेजियम द्वारा सुझाए गए सभी नामों को अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।
इसके बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा आधिकारिक नियुक्ति की जाएगी।
इस औपचारिक प्रक्रिया के पूरा होते ही जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता की नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की यह सिफारिश उच्च न्यायालयों में न्यायिक नेतृत्व को सुनिश्चित करने
और न्यायिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए अहम मानी जा रही है।
इन नियुक्तियों के बाद न्यायालयों की कार्यप्रणाली में स्थिरता आएगी और मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी
अन्य हाईकोर्ट के लिए भी सिफारिशें
उत्तराखंड के अलावा कॉलेजियम ने मेघालय हाईकोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट, सिक्किम हाईकोर्ट
और पटना हाईकोर्ट के लिए भी नए मुख्य न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की है।
न्यायिक अनुभव का मिलेगा लाभ
जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को न्यायिक क्षेत्र में लंबा और व्यापक अनुभव प्राप्त है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में उनके कार्यकाल को देखते हुए माना जा रहा है
कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली को और मजबूती मिलेगी।
https://youtu.be/BW8g93VOupE?si=3AMXwyiz8wp7ZZ3Phttps://regionalreporter.in/the-injured-patient-was-laid-on-the-ground-at-phc-patisain/
Leave a Reply