उत्तराखंड पुलिस की सहृदयता

भावुक हो गए यात्री जब खोए हुए 25 हजार मिले वापस
पुलिस कर्मी ने लौटाए महाराष्ट्र निवासी यात्री के 25 हजार रूपए
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बदरीनाथ यात्रा पर निकले महाराष्ट्र के एक यात्री को जब पुलिसकर्मी ने तलाशकर 25 हजार की धनराशि लौटाई, तो यह यात्री दंपति की आंखों से आंसू निकल पड़े। उत्तराखंड पुलिसकर्मी की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा देखकर अन्य यात्री भी दंग रह गए।
छह जून 2024 वृहस्पतिवार के दिन बदरीनाथ के तप्त कुण्ड में स्नान करने के दौरान चार धाम यात्रा पर आए महाराष्ट्र के 69 वर्षीय श्रद्धालु पंडित राव साहेब की पैंट खो गई।

बहुत ढूंढ़ने पर भी जब उन्हें अपनी पैंट नहीं मिली, तो वे निराश, हताश और परेशान हो गए। अंततः ड्यूटी पर मौजूद मुख्य आरक्षी दीपक रावत को उन्होंने यह जानकारी दी।

https://youtu.be/M_p47SiC-GE?si=ctI9bwY2bA5KNRTI

उन्होंने बताया कि जब वे स्नान के लिए गए, तो उनका सभी सामान और वस्त्र एक साथ ही रखे हुए थे, लेकिन जब स्नान करके लौटे, तो सामान उसी जगह पर सुरक्षित मिला, लेकिन पैंट गायब थी, जिसमें 25 हजार की नगदी रखी हुई है।

जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी दीपक रावत ने तप्त कुंड परिसर में ढूंढ़खोज की। पुलिस कर्मी के अथक प्रयासों से महाराष्ट्र के उक्त यात्री की पैंट को बरामद कर लिया गया। दीपक रावत को तप्त कुंड से कुछ दूर ही यह पैंट बरामद हुई। बरामदगी के बाद पुलिसकर्मी ने उनकी पैंट तथा पैंट में मौजूद 25 हजार की धनराशि राव साहेब को लौटा दी।

पैंट में मौजूद नगदी मिलने पर यात्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस तरह ईमानदारी से काम करने वाले कर्मियों की बदौलत ही यह देश चल रहा है। उन्होंने पुलिसकर्मी दीपक रावत का कोटि-कोटि आभार जताया।

https://regionalreporter.in/world-pest-awareness-day/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: