मॉक ड्रिल में सामने आई खामी
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, लेकिन इसी बीच लाल किले की सुरक्षा में बड़ी खामी सामने आई।
शनिवार रात को हुई मॉक ड्रिल में डमी बम और डमी आतंकी लाल किले के अंदर पहुंच गए। ड्यूटी में तैनात सात पुलिसकर्मी इस दौरान कार्रवाई करने में नाकाम रहे, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
डीसीपी नॉर्थ सेंट्रल राजा बांठिया ने कहा कि लाल किले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विशेष टीमों द्वारा लगातार चेकिंग और मॉक ड्रिल्स की जा रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
घुसपैठ का मामला भी आया सामने
सोमवार को लाल किले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन उन्हें दूतावास के माध्यम से डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है।
15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
डीसीपी बांठिया ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर लाल किले की सुरक्षा अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचाई गई है। रात-दिन पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है और अनाधिकृत प्रवेश पर सख्त रोक है।
सुरक्षा एजेंसियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।

Leave a Reply