घास काटने गई महिला गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत
बसुकेदार क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार 19 सितंबर की शाम करीब चार बजे डालसिंगी गांव में घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।
हमले में 60 वर्षीय बिंदेश्वरी देवी पत्नी सोबत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाने से गुलदार भाग निकला।
घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी अगस्त्यमुनि ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सिर पर गहरे घाव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिंदेश्वरी देवी अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काट रही थीं। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर सिर पर गहरे घाव कर दिए। ग्रामीणों के समय रहते पहुंचने से उनकी जान बच सकी।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लाना मुश्किल हो गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश भट्ट ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। महिलाओं पर कई बार हमले हो चुके हैं। अब हालात यह हो गए हैं कि ग्रामीण अपने बच्चों को भी स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते वन विभाग और प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Leave a Reply