भारतीय हाॅकी टीम में हरिद्वार की मनीषा चौहान का चयन

भारतीय हाॅकी टीम कप्तानी सलीमा टेटे को
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

भारतीय महिला हाॅकी टीम में श्यामपुर हरिद्वार की मनीषा चौहान ने भी जगह बना ली है। पुणे में आयोजित 14वीं हाॅकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप में किए गए शानदार प्रदर्शन के आधार पर मनीषा को भारतीय महिला हाॅकी टीम में सम्मिलित किया गया है। इस चैंपियनशिप में मनीषा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर आफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था।

मनीषा चौहान की उपलब्धियां
साल 2016 में जूनियर वुमन नेशनल प्रतियोगिता में मनीषा उत्तराखंड टीम की कप्तान रहीं। 2018 में नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस दिल्ली के लिए चयनित हुई, 2019 में केन्या और बांग्लादेश खेलने गई। 2020 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और फर्स्ट खेलो इंडिया में प्रतिभाग किया।

साल 2021 में फर्स्ट हाॅकी इंडिया सीनियर वूमन इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप में बतौर कप्तान खेलते हुए उन्होंने बेस्ट मिडफील्डर का अवार्ड भी अपने नाम किया।

भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान बनी सलीमा टेटे
मिडफील्डर सलीमा टेटे को अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की जगह इस महीने के आखिर में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण के लिए भारत की 24 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का कप्तान चुना गया है। वहीं, नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है।

सलीमा ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा- मुझे खुशी है कि टीम की कप्तानी दी गई है। यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। हमारे पास मजबूत टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं।

श्यामपुर स्कूल से पढ़ी हैं मनीषा चैहान
हरिद्वार की मनीषा चैहान ने कक्षा पांच से ही हाॅकी खेलना शुरु कर दिया था। उनके पिता ज्ञान सिंह बीएसएफ से हाल ही में रिटायर हुए हैं। मनीषा का जन्म 1999 में हरिद्वार के श्यामपुर में हुआ था। मनीषा ने श्यामपुर के ही श्रीराम विद्या मंदिर से स्कूली शिक्षा ली और यही से हाॅकी खेलना शुरु कर दिया। सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल लेवल टूर्नामेंट में वो बेस्ट प्लेयर बनी।

मनीषा के कोच बलविंदर सिंह ने जताई खुशी
मनीषा के कोच बलविंदर सिंह ने बताया कि मनीषा पहले मैदान में खड़े होकर सबको हाॅकी खेलते हुए देखा करती थी। एक दिन अचानक वो उनके पास आई और उनसे हाॅकी खेलने के लिए कहा। वे बताते हैं कि हाॅकी में मनीषा की दिलचस्पी ज्यादा थी, इसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करती थी. जिसका नतीजा ये है कि वो आज इंडियन हाॅकी टीम का हिस्सा बनी है।

भारतीय हाॅकी महिला टीम-

  • गोलकीपर : सविता पूनिया, बिछू देवी खारीबाम।
  • डिफेंडर : उदिता, इशिका चौधरी, निक्की प्रधान, ज्योति छत्री, मोनिका, महिमा चौधरी।
  • मिडफील्डर : सलीमा टेटे (कप्तान ), नवनीत कौर, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, ज्योति, नेहा, मनीषा चौहान, लालरेम्सियामी, बलजीत कौर।
  • फॉरवर्ड : दीपिका सोरेंग, संगीता कुमारी, प्रीति दुबे, मुमताज खान, वंदना कटारिया, सुनेलिता टोप्पो, शर्मिला देवी, दीपिका।
https://regionalreporter.in/sdc-release-18th-uday-report/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: