78 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण
जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार एवं प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत
तुंगनाथ घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज दैडा में न्याय पंचायत स्तरीय
जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 78 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,
जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।
ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की
जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं।

राज्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के
सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर
शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में दर्ज शिकायतों को
गंभीरता से लें और उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए सजग रहें।
जनप्रतिनिधियों ने उठाई क्षेत्रीय समस्याएं
जिला पंचायत सदस्य प्रीति पुष्वाण ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में आज भी समस्याओं का अंबार लगा है।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय से ही विकास कार्यों को गति मिल सकती है।
उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
वे पूरी तैयारी के साथ शिविरों में उपस्थित रहें और शिकायतों का गंभीरता से समाधान करें।
वहीं खंड विकास अधिकारी अनुष्का ने कहा कि जनता और प्रशासन के बीच आपसी समन्वय से ही विकास संभव है।
सड़क, आधार और वन्यजीव समस्या प्रमुख मुद्दे
शिविर में कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने आधार कार्ड सुधार के लिए न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाने,
पठाली–डुगर–सेमला मोटर मार्ग के शेष सुधारीकरण कार्य को पूरा करने
और जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग रखी।
प्रधान गुलाब सिंह राणा ने चौरा धार में खेल मैदान निर्माण, जबकि प्रधान विनोद नेगी ने
ताला–दुर्गाधार–पावजगपुड़ा मोटर मार्ग के शेष सुधारीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद
शिविर में प्रतिपाल बजवाल, प्रेम सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह राणा, अनीता देवी, जयकृत कुवर, सनोज देवी,
मनवर सिंह नेगी, प्रियंका देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दलवीर नेगी, महामंत्री योगेन्द्र नेगी,
नोडल अधिकारी रमेश चंद्र, तहसीलदार रमेश रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
















Leave a Reply