रीजनल रिपोर्टर
नेपाल की राजधानी काठमांडू (Kathmandu Plane Crash) में एक विमान क्रैश हो गया है। ये हादसा काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport crash) पर हुआ है। प्लेन में सवार 19 लोगों में 17 यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल थे। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था। प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया।
9N-AME प्लेन सूर्या एयरलाइन्स का था। नेपाल पुलिस के अनुसार, अभी तक 15 शव बरामद किए गए हैं। प्लेन में सूर्या एयरलाइन्स के ही 19 कर्मचारी सवार थे। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

टेकऑफ करते ही झटका लगा, फिर क्रैश हो गया
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट से बात करते हुए कहा, “प्लेन ने रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ किया था। प्लेन में अचानक से झटका लगा और इसका विंग जमीन से टकरा गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच गिर गया।”

















VCSG उत्तराखण्ड़ औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार की प्रवेश परीक्षा-2024 परिणाम घोषित - रीजनल
[…] नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश, रनव… https://regionalreporter.in/plane-crash-in-kathmandu-nepal/ https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=VxM3ZrAahnB1U6tc Share this… […]