मंगलवार, 28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का रंगारंग शुभारंभ हुआ। पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया।
देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान 25 हजार की क्षमता वाला मैदान खचाखच भरा था।
सीएम धामी ने पीएम का सिल्क्यारा पर लिखी किताब, शाल और उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया।
शिव तांडव नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उससे पहले मैं हिमालय हूं की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। हिमालय के वर्णन के बाद स्टेडियम के बीच बने हिमालय पर्वत पर लाइटिंग से शिव तांडव स्त्रोत हुआ।
मंच पर जाने से पहले पीएम मोदी एथलीट्स जसपाल राणा, मनीष रावत, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन समेत 11 खिलाड़ियों से मिले।
महाराणा प्रताप स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल के बीच में 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल बनी है, जिसके जरिए स्टेडियम के हर कोने से वीडियो शो देखा जा रहा है। वहीं, लेटर लाइट शो ने कार्यक्रम को और भी भव्य रूप दिया।
राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में 25 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करने पहुंचे हैं। मेजबान टीम से सबसे अधिक 1016 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2025/01/paema-narathara-matha-pahaca-satadayama_2afa9758550ad9ae76e3c8f2f9e3c9ae.jpeg)
पीएम मोदी के जाते ही मैदान में घुसे दर्शक
जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट चल रहा था। इस दौरान भीड़ उन्हें देखने मैदान में उतर गए। जुबिन नौटियाल काफी देर तक दर्शकों की भीड़ के बीच फंसे रहे।
भीड़ जब ज्यादा ही बढ़ने लगी तो फिर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया। कोई अनहोनी न हो जाए, ये देखते हुए जुबिन नौटियाल के लाइव कंसर्ट को बंद करना पड़ा।
पहली बार अपने देहरादून में परफॉर्मेंस के लिए उतरे जुबिन नौटियाल अपनी पूरी प्रस्तुति नहीं दे पाए। बड़ी मुश्किल से सुरक्षा कर्मी जुबिन को भीड़ से बचाते हुए ले गए, इसके बाद शो बंद हो गया।
पवनदीप राजन नहीं दे पाए प्रस्तुति
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के मौके पर खेल विभाग द्वारा यह प्रचारित प्रसारित किया गया था कि उत्तराखंड के एक और सिंगर पवनदीप राजन की परफॉर्मेंस भी होगी, लेकिन पवनदीप की परफॉर्मेंस नहीं हुई।
38वें राष्ट्रीय खेलों की ओपनिंग सेरेमनी पर सबसे पहले पांडवाज ने अपनी परफॉर्मेंस दी। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की
उसके बाद जुबिन नौटियाल ने मुश्किल से दो या तीन गाने गायब होंगे। उसी दौरान भीड़ के व्यवधान के कारण उनका शो बंद करना पड़ा।
https://www.facebook.com/share/v/1BdtcE9dbD/