धराली के बाद अब थराली का नंबर
उत्तरकाशी की गंगा और यमुना घाटी में तबाही मचाने के बाद आपदा अब चमोली पहुंच गई है। चमोली जिले के एक प्रमुख बाजार और तहसील मुख्यालय थराली में आपदा ने भारी नुकसान पहुंचा दिया है। दो लोगों के हताहत होने की खबर है। थराली बाजार पिंडर नदी के किनारे बसा हुआ है।
थराली और चोपड्यों बाजार व तहसील परिसर में काफी नुकसान हुआ है। सागवाड़ा गांव और चोपड्यों बाजार में एक-एक व्यक्ति के हताहत होने की खबर है। दर्जनों पेड़ उखड़ गए और सब तरफ मालवा फैल गया
5 अगस्त को “थर्ड पोल डॉट कॉम” को दिए एक साक्षात्कार में प्रोफेसर एसपी सती ने थराली में भी आपदा से खतरे की आशंका जताई थी।
Leave a Reply