पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैराई गांव की बात’ का प्रोमो लॉन्च

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 2 दिसम्बर को पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैराई गांव की बात’ का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण और प्रचार में पूरा सहयोग दे रही है।

संस्कृति को ढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में धामी के भाषण का हवाला दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा, “राज्य के गठन के बाद से अब तक पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है।

इस फिल्म के माध्यम से जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत और रीति-रिवाजों को दिखाने और समझने का अवसर मिलेगा।” प्रेस विज्ञप्ति में दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय बोलियों में बनने वाली फिल्मों के निर्माण और प्रचार-प्रसार में हरसंभव सहयोग दे रही है।

इसके लिए सरकार ने नई फिल्म नीति पेश की है। धामी ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तराखंड के स्थानीय लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने अभिनेता अभिनव चौहान को भी बधाई दी और कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म ‘असगर’ सुपरहिट रही।

“पहली जौनसारी फीचर फिल्म ‘मैराई गांव की बात’ का प्रोमो कैंप कार्यालय में जारी किया गया। इस ऐतिहासिक फिल्म के जरिए हम जौनसार-बावर की लोक संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और पारंपरिक जीवनशैली को दुनिया के सामने सफलतापूर्वक लाएंगे।

यह फिल्म हमारी संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फिल्म में जौनसार-बावर के लोगों ने शानदार अभिनय किया है और इसे हमारे राज्य के खूबसूरत स्थानों पर शूट किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म संस्कृति प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाएगी। फिल्म के निर्माण में शामिल सभी टीम के सदस्यों को हार्दिक बधाई!

https://regionalreporter.in/maha-kumbh-organized-in-prayagraj-after-12-years/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=rZPyP_klZ1K3xklL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: