रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

एसएसबी श्रीनगर (गढ़वाल) में उप निरीक्षक कोर्स 29वीं बैच का उद्घाटन

उद्घाटन समारोह में उप महानिरीक्षक की उपस्थिति

केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर (गढ़वाल) में उप निरीक्षक (सीधी भर्ती) कोर्स की 29वीं बैच

का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

प्रशिक्षुओं की संख्या और योग्यता

इस कोर्स में कुल 105 नव-प्रशिक्षु शामिल हैं, जिनमें 96 पुरुष और 9 महिला प्रशिक्षु हैं।

प्रशिक्षण अवधि 48 सप्ताह की होगी।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 14 प्रशिक्षु पोस्ट ग्रेजुएट और 91 प्रशिक्षु ग्रेजुएट हैं।

देशभर से प्रशिक्षणार्थियों की भागीदारी

प्रशिक्षु विभिन्न राज्यों से शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से 31, उत्तराखंड से 20, बिहार से 17, राजस्थान

और हिमाचल प्रदेश से 8-8, हरियाणा से 7, जम्मू-कश्मीर से 3,

दिल्ली, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 6 तथा मणिपुर, असम, झारखंड,

महाराष्ट्र और पंजाब से 5 प्रशिक्षु शामिल हैं।

प्रशिक्षण के विषय और गतिविधियाँ

कोर्स में 42 विषयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसमें योग, घुड़सवारी, तैराकी, मोटर ड्राइविंग, आत्मरक्षा तकनीक, हथियार संचालन,

विस्फोटक सामग्री, फायरिंग अभ्यास, मैप रीडिंग, आपदा और सीमा प्रबंधन,

वित्तीय प्रबंधन, कानून की जानकारी और प्राथमिक उपचार शामिल हैं।

उप महानिरीक्षक का संदेश

उद्घाटन अवसर पर उप महानिरीक्षक ने प्रशिक्षुओं को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण

के साथ प्रशिक्षण लेने और सशस्त्र सीमा बल की गौरवशाली परंपराओं के

अनुरूप राष्ट्रसेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सुभाष चंद नेगी, उप महानिरीक्षक की गरिमामय उपस्थिति रही।

https://regionalreporter.in/surprise-inspection-of-medicine-shops-in-pauri-market/
https://youtu.be/4YpBHDqdgKM?si=TDTPufg7N60xUWoH

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: