रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

आम बजट 2026: 1 फरवरी को पेश होगा देश का बजट

28 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र

केंद्र की मोदी सरकार देश का आम बजट 2026 पेश करने जा रही है।

इसकी आधिकारिक तारीखों का ऐलान हो गया है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने जानकारी दी है कि संसद का बजट सत्र 2026 बुधवार 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

दो चरणों में होगा बजट सत्र 2026

किरण रिजिजू के अनुसार, बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक चलेगा।

इसके बाद दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक आयोजित होगा।

उन्होंने पोस्ट में कहा कि भारत सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद

के दोनों सदनों को बजट सत्र 2026 के लिए बुलाने की मंजूरी दे दी है।

28 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा।

29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण, 1 फरवरी को आम बजट

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार 29 जनवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी।

इसके बाद शनिवार को दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं होगी।

देश का आम बजट 2026 रविवार 1 फरवरी 2026 को पेश किया जाएगा।

बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद संसद की कार्यवाही 13 फरवरी को स्थगित कर दी जाएगी।

9 मार्च से फिर शुरू होगी संसद की कार्यवाही

बजट सत्र का दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होगा, जो 2 अप्रैल तक चलेगा।

इस दौरान विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और कई अहम विधेयकों को पेश किए जाने या उन पर बहस होने की संभावना है।

परंपरा के अनुसार, बजट सत्र दो हिस्सों में आयोजित होता है ताकि संसदीय स्थायी समितियां मंत्रालयों के बजट प्रस्तावों की समीक्षा कर सकें।

फरवरी में होगा एआई इम्पैक्ट समिट

इसी दौरान फरवरी महीने में भारत राष्ट्रीय राजधानी में एआई (Artificial Intelligence) इम्पैक्ट समिट की मेजबानी करेगा।

इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

इस संबंध में बीजेपी सांसद और कम्युनिकेशन व आईटी पर संसदीय स्थायी समिति के

अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने ANI को बताया कि समिति एआई को लेकर अपनी रिपोर्ट संसद के बजट सत्र में पेश करेगी।

उन्होंने कहा कि कई देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर नियम बनाए हैं और भारत में भी इसे लेकर गंभीर मंथन चल रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नौवां बजट

आम बजट 2026 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा।

भले ही आमतौर पर रविवार को संसद की कार्यवाही नहीं होती, लेकिन इस बार सरकार रविवार 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है।

गौरतलब है कि 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और उसके बाद शनिवार को अवकाश होने के कारण

केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को ही बजट सत्र 2026 समाप्त करने का निर्णय लिया है।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-high-court-gets-a-new-chief-justice-manoj-kumar/
https://youtu.be/876u2yTJj8g?si=lvZfjrNbcUfCaYCV
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: