रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हल्द्वानी गड्ढा हादसा: मासूम की मौत के बाद हरकत में प्रशासन

कुमाऊं कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर लगाई अफसरों को फटकार

जगदम्बा नगर में सड़क गड्ढे से 13 वर्षीय अर्जुन की मौत, अब दफ्तरों में नहीं बल्कि मौके पर होंगी समीक्षा बैठकें

नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगदम्बा नगर में सड़क पर बने गड्ढे के कारण

13 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया है।

मंगलवार, 06 जनवरी को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने टीम के साथ घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया

और कार्यदाई संस्थाओं व अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया।

उन्होंने साफ कहा कि अब विकास कार्यों की समीक्षा कार्यालयों में नहीं, बल्कि सीधे मौके पर जाकर की जाएगी।

मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन

हल्द्वानी में लंबे समय से बदहाल सड़कों और अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर जनता में नाराजगी है।

सोमवार देर रात मुखानी रोड पर सड़क के गड्ढे के कारण 13 वर्षीय अर्जुन की मौत के बाद यह गुस्सा और भड़क उठा।

हादसे के अगले ही दिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने Uttarakhand Urban Sector Development Agency (यूयूएसडीए)

और Asian Development Bank (एडीबी) के तहत चल रहे सीवर, पेयजल और सड़क निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत देखी।

अधूरे कार्यों और बदहाल सड़कों पर नाराजगी

मंडल आयुक्त ने सड़कों की बदहाली और तय समय में पूरे न हो पाए कार्यों पर गहरी नाराजगी जताई।

उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर काम पूरा नहीं हुआ,

तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए गए कि जिन मार्गों को खोदा गया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल बहाल किया जाए।

साइन बोर्ड न होने पर अफसरों को फटकार

निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर निर्माण कार्य से संबंधित कोई भी चेतावनी या साइन बोर्ड नहीं मिला।

इस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने निर्देश दिए कि आगे जहां भी कार्य हो, वहां अनिवार्य रूप से बोर्ड लगाया जाए, जिसमें कार्य प्रारंभ व समाप्ति की तिथि के साथ जिम्मेदार अधिकारी का मोबाइल नंबर भी अंकित हो।

लापरवाह ठेकेदारों पर लगेगी पेनल्टी

घोर लापरवाही को गंभीर मानते हुए मंडल आयुक्त ने एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए

कि नियमों के तहत संबंधित ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाई जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अब बैठकों का दौर दफ्तरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उन्हीं इलाकों में होगा, जहां काम अधूरा पड़ा है।

अमरावती मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

अमरावती मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगे ठेलों और अतिक्रमण को लेकर भी कमिश्नर ने नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि यातायात सुचारू हो और भविष्य में दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

इसके साथ ही दीपक रावत ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले किशोर के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।

क्या था पूरा मामला

सोमवार को 13 वर्षीय अर्जुन अपने भाई ललित के साथ बाइक पर सिलेंडर लेकर घर जा रहा था।

जगदम्बा नगर मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई।

अर्जुन बाइक से सड़क पर गिर पड़ा और पीछे से आ रहे मिक्सर ट्रक ने उसे कुचल दिया,

जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में भारी रोष देखा गया।

https://regionalreporter.in/nayar-valley-adventure-festival-2026/
https://youtu.be/YPC1a3fTwIc?si=sfPOl_rr6Frc4b68
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: